BPSSC ASI Vacancy 2024: बिना फिसिकल टेस्ट बिहार में बन सकते है अस्सिस्टेंट सब इंस्पेक्टर , 305 पदों पर होंगे आवेदन

 BPSSC ASI Vacancy 2024: बिहार पुलिस में अस्सिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की भर्ती  के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके योग्य उम्मीदवार 17 दिसम्बर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है बिहार सरकार की यह भर्ती गृह शाखाओं के लिए निकली गई है 


BPSSC ASI Vacancy 2024: उन अभियार्थी के लिए सुनहरा मोका है जिनका फिजिकल सही नहीं हो पता क्योंकि इस भर्ती में बिना फिजिकल के जोइनिग की जाएगी इस भर्ती के आवेदन आयोग की वेबसाइट https://bpssc.bihar.gov.in/ पर 17 दिसम्बर 2024 से 17 जनवरी 2025 तक कर सकते है 

BPSSC ASI Vacancy 2024: योगिता और पात्रता 

  • उम्मीदवार किसी माध्यम से कक्षा 12वीं पास हो और सरकार से मान्यता प्राप्त संसथान से किसी भी कंप्यूटर कार्स 01 जुलाई 2024 तक कर लिया हो 
  • 01 जुलाई 2024 तक 18 साल आयु का हो चूका हो 
  • महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते है 

BPSSC ASI Vacancy 2024: चयन प्रक्रिया 

  • सर्वप्रथम लिखित परीक्षा होगी जिसमे दो पेपर होंगे प्रथम पराप 100 अंक का होगा जिसमे 30 अंक लाना अनिवार्य होगा परीक्षा का कुल समय 1  घंटा 30 मिनट होगा सेकेंड पेपर 2 घंटे का होगा जिसमे हर गलत ज़बाव का 0.2 अंक कट किया जायेगा यह परीक्षा 200 अंक की होगी 
  • लिखित परीक्षा के बाद स्टेनो और कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट होगा यह केबल पास करना अनिवार्य होगा 

  • फाइनल लिस्ट लिखित परीक्षा के ऊपर ही बहेगी 
  • लिखित परीक्षा में 6 गुना सफल विद्यार्थी लिए जायेंगे


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने