SSC MTS 2024 Last Date :एसएससी में हबलदार बनने का अंतिम मोका 10वी पास बन सकते है हबलदार

 SSC MTS 2024 Notification: एसएससी ने अपने कैलेंडेर को अनुसार 27 जून को SSC MTS 2024 Hawaldar Bharti Notification जारी करने की सुचना अपनी ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कलेंडर से बताई गई थी तथा एसएससी ने अधिकारिक सूचना का नोटिफिकेशन जारी कर दिया,


SSC MTS 2024 Notification Last Date:  एसएससी (MTS) मल्टी टास्किंग स्टाफ नॉन टेक्निकल और हवलदार भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 3 अगस्त रात्रि 11 बजे तक तय की गई है 
जिन उमीदबारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है 3 अगस्त रात्रि 11 बजे तक एसएससी की ओफिसिअल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है 
SSC MTS 2024 Notification: एसएससी (MTS) मल्टी टास्किंग स्टाफ नॉन टेक्निकल और हवलदार भर्ती के नोटिफिकेशन का लाखो युवाओ को इंतजार था एसएससी ने आज 27 जून को SSC MTS 2024 Hawaldar Bharti Notification को जारी करके युवाओ को इंतजार की सीमा को सम्पत कर दिया 

SSC MTS 2024 Notification: आवेदन प्रक्रिया
  1. सर्वप्रथम आपको एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा 
  2. इसके बाद आपको ONE TIME Registration होगा जिसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा 
  3. फिर प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना 
  4. लॉग इन करने के बाद होम पेज पर आपको एसएससी मल्टीटास्किंग स्टाफ परीक्षा लिंक मिलेगा लिंक पर क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म खुल जायेगा 
  5. आवेदन फॉर्म खुलने के बाद अपनी शैक्षणिक योग्यता,आयु, कैटेगरी, परीक्षा केंद्र तथा फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करके सबमिट करेगे 
  6. इसके बाद आवेदन की फीस का भुगतान करके प्रिंट आउट निकल लेंगे 
SSC MTS 2024 Notification: शारीरिक और शेक्षिक योग्यता

  •  एसएससी MTS में दो पदों पर भर्ती प्रक्रिया का आयोजन होना है जिसमे Multi-Tasking (Non-Technical) Staff  तथा Havaldar के पद सामिल है 
  • हवालदार पद Multi-Tasking (Non-Technical) Staff दोनों पदों के लिए किस भी बोर्ड से  10वी पास होना आवश्यक है 
  • हवालदार पद के लिए 10वी के साथ शारीरिक योग्यता भी तय की गई है 

हवलदार हेतु शारीरिक योग्यता :-

  • पुरुष : 1600 मीटर 15 मिनट में 
  • महिला : 1 किलोमीटर 20 मिनट में 
  • लम्बाई :-

    • पुरुष :- 157.5 सेंटीमीटर 
    • महिला :-  152 सेंटीमीटर  

    छाती :-  

    •  पुरुष :- 81-86 सेंटीमीटर  

    आयु सीमा :- 

    • 18 से 27 बर्ष तक  (पोस्ट अनुसार) 

    SSC MTS 2024 Notification:- कब होगा एग्जाम 

    एसएससी ने CBT Exam करने के लिए October और November महा तक समय दिया तथा आवेदन करने के लिए 27 जून से 31 जुलाई तक समय दिया |

    JOIN WHATSAAP CHANNEL :- CLICK

     

     

     


    एक टिप्पणी भेजें

    और नया पुराने